Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

2022 में बिटकॉइन खरीदने का सही समय

2022 में बिटकॉइन कब खरीदें:-👇👇👇👇👇👇👇👇 जैसा कि साल 2021 में बिटकॉइन की कीमत 50 लाख को प्राप्त कर गई थीI पूरे क्रिप्टो करेंसी में bull run की शुरुआत सितंबर अक्टूबर के महीने से हुई थीI 2022 में भी मार्केट वैसा ही ट्रेंड कर रहा हैI और बिटकॉइन में 2022 में अगर आपको इन्वेस्टमेंट करना है तो उसका सही समय अगस्त  हैI क्योंकि इसके बाद बिटकॉइन का प्राइस बहुत ऊपर चला जाएगा और फिर आपको ऊंचे दाम में खरीदने की जरूरत पड़ेगीI   यह कोई मेरी वित्तीय सलाह नहीं है, बल्कि पिछले 4 सालों में किए गए निवेश तथा उससे प्राप्त प्रॉफिट को बुक करने के बाद जो अनुभव प्राप्त किया है उसी के आधार पर आपको बता रहा हूंI बिटकॉइन कहां से खरीदें:-👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 आप बिटकॉइन किसी भी Exchange से खरीद सकते हैं, अगर इसे Indian Exchange जैसे WazirX और Coin DCX से खरीदना चाहते हैं तो उसमें  आपका  1% TDS कटेगा काटा गया TDS क्या वापस होगा:-👇👇👇👇👇👇👇 जी हां बिल्कुल ITR भरते समय काटा गया TDS क्लेम कर सकते हैं तथा उस वित्तीय वर्ष का TDS आप Income Tax Department   से  रिफंड ले सकते हैंI बिटकॉइन से जुड़े कुछ तथ्य:-👇👇👇👇